गूगल मैप पर अपनी दुकान ऑफिस घर एड्रेस कैसे डालें (How to Ragister your shop office home address on Google Map)

गूगल मैप पर अपनी दुकान ऑफिस घर एड्रेस कैसे डालें


नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Google Maps में आए एक नए Feature के बारे में जानकारी देंगे | तो दोस्तों यदि आप उस Feature के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि Google Maps वर्तमान समय में कितना लोकप्रिय है ऐसे में दोस्तों आप सभी को पता होगा कि गूगल में Apps का यूज़ बहुत ज्यादा बढ़ गया है अब किसी खोजने लिए हम गूगल मैप्स का यूज़ करते हैं चाहे हमें दोस्त के घर जाना हो या फिर हमें किसी कार्यालय में जाना हो या फिर हमें मूवीस टॉकीज को सर्च करना हो या फिर बाजार को सर्च करना हो या फिर हमें ATM को सर्च करना हो इन सब के लिए हम गूगल मैप का सहारा लेते हैं और हमें बड़ा आसान भी लगता है तो दोस्तों हम आज बात करेंगे कि इस पर आप अपना एड्रेस कैसे ऐड कर सकते हैं इस पर अपने घर मकान दुकान को कैसे जुड़ सकते हैं जिससे की आपके रिश्तेदार आपके परिवार और सभी लोगों को आपके यहां आने में आसानी हो दोस्तों अगर आप भी इसके बारे में सीखना चाहते हो तो पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक का जरुर पढ़ते रहिए
अगर आप गूगल मैप पर अपना एड्रेस डालना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर लैपटॉप की मदद से गूगल मैप पर अपना एड्रेस डाल सकते हैं अगर आप अपने लैपटॉप की मदद से गूगल मैप पर अपनी दुकान मकान ऑफिस का एड्रेस डालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Google में गूगल मैप मेकर के नाम से सर्च करना होगा जिसे आप इसको सर्च करेंगे तो आपके सामने गूगल मैप मेकर का पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपने जीमेल की आईडी से लोगिन कर लेना है और इसके बाद आप जिस भी एड्रेस को वहां पर जोड़ना चाहते हैं वहां पर अपनी पोजीशन सेट करके आपको अपना एड्रेस जोड़ देना है 

मोबाइल से गूगल मैप पर अपना घर मकान दुकान आफिस कैसे डालें !


अब आप अपने मोबाइल की मदद से भी अपने एड्रेस अपनी दुकान मकान घर को गूगल में पर जोड़ सकते हो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Maps को ओपन कर लेना है अगर आपके मोबाइल में गूगल मैप इंस्टॉल नहीं है तो आप से प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं Google Maps को इंस्टॉल करने के बाद आपको इसे ओपन करना है और ओपन करने के बाद जब आप इसे खोलेंगे तो इसमें आपको ऊपर 3 लाइन नजर आएंगी तो आपको यहां 3 लाइन पर क्लिक करना है और जैसी आप इस थी लाइनिंग के मीनू पर क्लिक करते हैं तो आपको नीचे स्क्रॉल करना है जहां पर आप को add a missing place का ऑप्शन नजर आएगा जिस पर आपको क्लिक करना है इसके बाद आपसे यहां पर आपका प्लेस नाम पूछा जाएगा तो जिस प्लेस को आप यहां पर जोड़ना चाहते हैं उसका यहां पर नाम डाल दीजिए नाम डालने के बाद नीचे आपके सामने Google मैप लोकेशन नजर आएगी तो आपको वहां पर अपने उस स्थान को चुन लेना है जिसको आप जोड़ना चाहते हैं इसके बाद आपको DONE के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद नीचे आपको कैटेगरी चुन्नी है आप जिस कैटेगरी में उसे जुड़ना चाहते हैं इसके बाद आप वहां पर मोबाइल नंबर डाल सकते हैं और वेबसाइट भी डाल सकते हैं और नीचे आपको फोटो का ऑप्शन मिल जाएगा जहां पर आप उसके फोटो खींचकर भी अपलोड कर सकते हैं इसके बाद ऊपर ऐड प्लेस के ठीक सामने आपको सबमिट का ऑप्शन नजर आएगा जहां पर आपको सबमिट कर देना है इसके बाद आपकी रिक्वेस्ट Google के पास अप्रूवल होने के लिए चली जाएगी अप्रूव होने के बाद आप की लोकेशन लाइव कर दी जाएगी और भाई Google पर नजर आना स्टार्ट हो जाएगी

Post a Comment

0 Comments